बहुत जताई
मोहब्बत,
बस करो दिल में अब,
ये प्रेम की बरसात।
जो बह सकता था
बह गया वो सब कुछ,
अब तो आसू भी
खालीही बहते है।
हो अगर
दिलवाले सचमुच,
इस दिल को
मिटाने की तरकीब बता।
मोहब्बत,
बस करो दिल में अब,
ये प्रेम की बरसात।
जो बह सकता था
बह गया वो सब कुछ,
अब तो आसू भी
खालीही बहते है।
हो अगर
दिलवाले सचमुच,
इस दिल को
मिटाने की तरकीब बता।
No comments:
Post a Comment