Sunday, September 13, 2015

बहुत जताई
मोहब्बत,
बस करो दिल में अब,
ये प्रेम की बरसात।

जो बह सकता था
बह गया वो सब कुछ,
अब तो आसू भी
खालीही बहते है।

हो अगर
दिलवाले सचमुच,
इस दिल को
मिटाने की तरकीब बता।

No comments:

Post a Comment